भारत के सबसे अमीर 1% लोगों के पास देश की टोटल वेल्थ का 40% से ज्यादा हिस्सा है.Oxfam ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट 'सर्वाइवल ऑफ द रिचेस्ट: द इंडिया स्टोरी' जारी की है. देश की आधी यानी 50% आबादी के पास इंडिया की टोटल वेल्थ का सिर्फ 3% है. इसे सरल भाषा में कहें तो देश के 21 अरबपतियों के पास 70 करोड़ लोगों से ज्यादा की संपत्ति है. क्या कहती है रिपोर्ट, जानते हैं-
#oxfamreport #OxfamIndia #economy