ज्यादातर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द का अनुभव होता है. पेट, कमर और जांघों में होने वाला दर्द इतना ज्यादा होता है कि शरीर अकड़ जाता है. कुछ महिलाएं दर्द से छुटकारा पाने के लिए पीरियड्स पेन किलर टेबलेट का इस्तेमाल करती हैं, जबकि कुछ महिलाएं चॉकलेट का सहारा लेती हैं. चलिए बताते हैं पीरियड्स में चॉकलेट खाना चाहिए या नहीं.
Most women experience unbearable pain during periods. The pain in the stomach, waist and thighs is so much that the body becomes stiff. Some women use period pain killer tablets to get rid of the pain, while some women resort to chocolate. Let us tell whether chocolate should be eaten during periods or not.
#Chocolate #PeriodsHomeRemedies