राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज पंजाब में आखिरी दिन हैं...बुधवार को यात्रा हिमाचल गई थी...वहां से फिर रात को ही पंजाब में दाखिल हो चुकी है...पठानकोट के शाह कालोनी में यात्रा ने नाइट स्टे किया...आज दोपहर 1 बजे राहुल गांधी पठानकोट के सरना में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं...राहुल की ये महारैली कई मायनों में काफी खास होने वाली है...तो क्यों खास है पठानकोट की रैली देखते हैं ये रिपोर्ट।