हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाओं के श्रृंगार का विशेष महत्व होता है. वैसे तो मुख्यतौर पर महिलाओं के 16 श्रृंगार की बात की जाती है. लेकिन शादी के बाद कुछ ऐसे श्रृंगार होते हैं, जिन्हें करना अत्यंत जरूरी माना जाता है. इन श्रृंगार से न सिर्फ महिला के सुहागिन होने का प्रमाण मिलता है, बल्कि इससे धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी जुड़े होते हैं तो चलिए बताते हैं आपको.
The makeup of married women has special importance in Hinduism. By the way, mainly 16 adornments of women are talked about. But after marriage, there are some such adornments, which are considered very important to do. These adornments not only give the proof of a woman being married, but religious and scientific importance are also attached to it, so let us tell you.
#WearingBangles #ReligiousSignificance