बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बढ़ती ठंड के कारण खुले इलाकों में वन्य जीव और बाघ धूप सेंकते नजर आ रहे हैं। कभी जंगल में, कभी घास के मैदान में और कभी वाहनों के बीच रास्ते में बाघ आ जाते हैं। पर्यटकों को लगभग हर दिन बाघ देखने को मिलते हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ जब रोड पर महामन मेल बाघ जिप्सी के पीछे पीछे चलता रहा और कुछ देर बाद झाड़ियों में चला गया। डर और उत्तेजना के बीच लोगों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।