पीएम मोदी (PM Modi) 19 जनवरी को मुंबई (Mumbai) दौरे पर थे… प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी... बावजूद इसके एक शख्स एनएसजी (NSG) का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर पीएम के कार्यक्रम में घुसने की कोशिश कर रहा था... पुलिस (Police) को जैसे ही शक हुआ तो पुलिस ने उसे धर दबोचा... फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा सेना, आईबी (IB) समेत कई अन्य एजेंसियां भी मामले में जांच कर रही हैं.
pm modi, pm narendra modi, pm narendra modi security, pm modi in mumbai, fake nsg commando, nsg commando, maharashtra police, modi maharashtra, pm modi maharashtra tour, pm modi security, modi public meeting, महाराष्ट्र पुलिस, मोदी महाराष्ट्र, पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा, पीएम मोदी सुरक्षा, मोदी जनसभा, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#pmmodi #pmnarendramodi #nsgcommando #mumbainews