पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लिए दिए गए तोप वाले बयान पर सिंधिया समर्थक और प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री ने तीखा पलटवार किया है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि कमलनाथ जी कह रहे हैं कि सिंधिया जी कोई तोप नही है। तो उन्हें बता दूं की सिंधिया जी एक बहुत बड़ी तोप ही थे। जब 2018 में सरकार बनी तब ग्वालियर चंबल संभाग में वह तोप ही चली थी। यही वजह है कि 2023 में उस तोप से भयभीत हैं वह लोग।