पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत की पेशकश की है...ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान की ये कोई चाल है या फिर पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शरीफ भारत से कोई मदद की उम्मीद रखते हैं ..अक्सर भारत के लिए अटपटे बयान देने वाले पाक के राजनेताओं के बाद अब शरीफ का ऐसा बयान जब सामने आया है कि ऐसा लगता है कि भारत को लेकर पाक के तेवर बदल चुके हैं और सुर भी ..सवाल ये भी है कि क्या वजह है कि भारत को लेकर पाक में इतना बदलाव क्यों है
#pakistan #shehbazsharif