#sachinpilot #ashokgahlot #congress
जैसे-जैसे राजस्थान में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे वैसे राजस्थान में दो बड़े नेताओं के बीच का मामला सियासत की लड़ाई में फंसता जा रहा है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि कांग्रेस पार्टी इस पूरे विवाद को खत्म करने में तो लगी है, लेकिन मामला खत्म होने की बजाय सिर्फ पार्टी में ही नहीं बल्कि जमीन पर भी बढ़ता जा रहा है। जानकारों का कहना है कि अगर वक्त पर राजस्थान में चल रहे कांग्रेस के नेताओं के बीच का विवाद नहीं सुझाया गया, तो विवाद के चलते यहां भी हालात पंजाब जैसे ही हो सकते हैं। कांग्रेस के नेता भी दबी जुबान इस बात को स्वीकार करते हैं कि कांग्रेस की स्थिति राजस्थान में पंजाब की तरह ही हो रही है।