कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देकर दिग्विजय अकेले पड़ गए हैं. कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने सोमवार को ट्वीट किया और स्पष्ट किया है कि दिग्विजय सिंह की टिप्पणी उनके 'निजी विचार' थे और पार्टी इसका समर्थन नहीं करती है.
#surgicalstrike #digvijayasingh #jairamramesh #digvijayonsurgicalstrike