प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक ने 23 जनवरी को अपनी थर्ड क्वॉर्टर के रिजल्ट्स जारी किए. बैंक के मुनाफे में 62% की वृद्धि हुई है जिसके बाद बैंक का प्रोफिट बढ़कर 5,853 करोड़ रुपए हो गया. रिजल्ट जारी करने के बाद मंगलवार को शेयर्स में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. ऐसे में आप क्या करें?
#axisbank #q3results #axisbankshare