सीकर/खंडेला. कस्बे के चारोडा के पास स्थित रसोड़ा तालाब में मंगलवार को मनरेगा कार्य खुदाई के दौरान एक महिला को मिट्टी खोदते समय नीचे कुछ होने की आशंका हुई। महिला में अपने साथी श्रमिको को इसकी जानकारी दी। इस पर सभी ने आसपास की मिट्टी हटाकर देखा तो उन्हें एक मूर्ति दिखाई