Baghapat News : बागपत जनपद में अमीनगर सराय कस्बे के बिनोली मार्ग पर मंगलवार देर रात एक युवक की नाली में गिरने से मौत हो गई। युवक को उसके परिवार वाले रातभर तलाशते रहे। वहीं बुधवार सुबह युवक का शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...
#baghpatnews #baghpatpolice #deathofyouth