शंकर लाल फुलवारियां सीकर/रानोली. क्षेत्र में पाला पडऩे से कई किसानों के सपने चकनाचूर हो गए हैं तथा उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। इनमें से एक है दो किसान बहनें। शिश्यू क्षेत्र की इनदो किसान बहनों ने कर्ज लेकर सरसों की खेती की थी। फसल के चौपट होने से उसके सपने बिखर गए।