प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी ने (Narendra Modi) राजस्थान (Rajasthan) के भीलवाड़ा (Bhilwada) दौरे में गुर्जर वोट (Gujar Vote)पर निशाना साधा. भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) इस बार राजस्थान चुनाव में जीत हासिल करने की पूरी कोशिश में है. दोनों पार्टियों के लिए भीलवाड़ा ही नहीं राजस्थान के 15 जिले अहम हैं. क्योंकि यहां गुर्जर समाज ही निर्णायक रोल निभाते हैं. पिछली बार गुर्जर वोटर्स ने बीजेपी (BJP) को खास तवज्जो नहीं दी थी. क्योंकि उनके 9 गुर्जर उम्मीदवारों को हार मिली थी. वहीं देवनारायण जयंती (Devnarayan Jayanti) के मौके पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) ने एक बड़ा दांव खेला है. ताकि कांग्रेस (Congress) भी गुर्जर वोट पर निशाना साध सके.
devnarayan jayanti, 28 january 2023, 28 january 2023 ko kya hai, devnarayan jayanti 2023, dev narayan jayanti, dev narayan jayanti 2023, devnarayan jayanti 2023 kab hai, devnarayan, देवनारायण जयंती कब है 2023, देवनारायण जयंती, Narendra Modi, Rajasthan, Devnarayan, Bhartiya Janta Party, Ashok Gahlot, CM Rajasthan, Gurjar Voter, bjp, नरेंद्र मोदी, अशोक गहलोत, Congress, oneindia Hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia Hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#DevnarayanJayanti
#Rajasthan
#Ashok Gehlot
#NarendraModi