अमेरिका के 'शॉर्ट सेलिंग' स्पेशलिस्ट हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में अदानी पर 'कार्पोरेट दुनिया की सबसे बड़ी धोखाधड़ी' का आरोप लगाया है. इन आरोपों के बाद अडानी समूह के कई कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है. लोग अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर बेच रहे हैं लेकिन आम जनता के पैसों से चलने वाली कंपनी यानी सरकारी कंपनी अडानी समूह को डूबने से बचाने के लिए मैदान में आ गई है. कंपनी के इस फैसले पर कई सवाल भी उठ रहे हैं. इस विडियो में हम विस्तार में जानेंगे कि हिंडनबर्ग ने अडानी समूह की कंपनियों पर कौन से आरोप लगाए हैं. उन आरोपों का जवाब देने में कैसे अडानी समूह अब तक फ़ैल रही है. और अडानी समूह के शेयर में पैसा लगाकर सरकारी कंपनियों को कितना नुकसान हुआ है, और कौन सी सरकारी कंपनी अडानी समूह की कंपनियों में इस मुश्किल समय में निवेश कर रहा है.
#Adani #Hindenburg #LIC #GautamAdani #MorganStanley #SBI #SEBI #AdaniGroup #HindenburgResearch #AdaniPower #AdaniWilmar #AdaniEenterprises #HWNews