ज्ञानवापी मामले की सुनवाई के बीच आज मां श्रृंगार गौरी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने आज ज्ञानवापी के पश्चिमी दीवार पर मां श्रृंगार गौरी के विग्रह पत्थरों की पूजा की। साथ ही ज्ञानवापी के वजूखाने की ओर मुख किए नंदी महाराज का भी जलाभिषेक किया।