उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी सपा नेता आजम खान की भैंस ढूंढने वाली पुलिस अब जिला पंचायत अध्यक्ष की दो भैंसों की तलाश में जुटी है। यह मामला शाहजहांपुर जिले का है। जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के आवास से दो भैंसें चोरी हो गईं। भैंसों को तलाश करने के लिए दो थानों की पुलिस को लगाया गया है।