आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस पर अचानक एक ट्रक में आग गई। देखते ही देखते ट्रक पर धूं-धूं कर जलने लगा। आग इतनी तेज थी कि कुछ समय में ट्रक खाक हो गया। ट्रक में दवाईयां भरी हुई थीं। आग लगने की वजह से ट्रैफिक भी रुक गया। इससे एक्सप्रेसले पर चार किमी तक लंबा जाम लग गया।