Baba Bageshwar ने ABP News Reporter को बुलाया तो क्या हुआ | bageshwar dham live | bageshwar dham sarkar live | bageshwar dham raipur live | bageshwar dham raipur live today |#bageshwar

aditya bhatia 2023-01-29

Views 28

बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pt Dhirendra Shastri) इन दिनों सुर्खियों में हैं. लोगों के बताए बिना ही उनके बारे में सारी जानकारी हासिल कर लेने का दावा करने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नागपुर में काफी विरोध हो रहा है. विवादों में आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री से एबीपी न्यूज ने बातचीत की. इस दौरान उनसे उनकी निजी और आध्यात्मिक जीवन को लेकर कई सवाल पूछे गए, जिनका उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया.

bageshwar , विवाद में घिरने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "लोगों ने तो भगवान राम तक नहीं छोड़ा. भारत में भगवान राम के होने का सबूत मांगा गया. अयोध्या के लिए सबूत मांगा गया. भगवान कृष्ण को नहीं छोड़ा गया. उनको काउंटर लोग करते रहे. तो हमें लोग कैसे छोड़ेंगे? मैं कहूंगा कि सिंह का बच्चा कभी डरता नहीं है. जिसका गुरु बलवान होता है, चेला पहलवान होता है. हम अपने गुरु को मानते हैं. काम सनातन का करके जाना है." ||

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS