कुल्लू जिले के सैंज में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। न्यूली शैंशर सड़क पर सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। न्यूली से तीन किलोमीटर दूर निजी बस कच्ची मिट्टी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। कच्ची मिट्टी में फंसने के बाद निजी बस टेढ़ी हो गई। अगर बस पलट जाती तो गहरी खाई में गिर जाती...
#kulluaccident #busaccident #kullunews