एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एमपी की शराब नीति को लेकर अब शिवराज सरकार को खुली धमकी दी है। उन्होंने कहा कि-पुलिसवालों को डर रहा था कि कहीं दीदी रात में दुकान में आग न लगा दें। मैं किसी एक दुकान के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन अगर शराब नीति में हमारे अनुकूल नहीं आई, तो फिर जो होगा, उसको कोई रोक नहीं पाएगा। फिर वो हजारों दुकानों पर होगा। वो एक नमूना होगा इस बात का कि लोकतंत्र में अगर जनता की आवाज नहीं सुनोगे तो उसके परिणाम क्या होते हैं।