मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ई-बाईक परियोजना का लोकार्पण किया...चार्टेड बाईक एप के जरिए क्यू आर कोड स्कैन कर ई-बाईक को किराए पर लिया जा सकता है... पहले 15 मिनट के लिए इसका किराया 20 रूपए और इस 15 मिनट के बाद एक रूपए प्रति मिनट के हिसाब के चार्ज लगेगा... इसके लिए भोपाल में 6 डॉकिंग स्टेशन बनाए गए हैं... जो टी.टी. नगर स्टेडियम, आई.एस.बी.टी, एम.पी.नगर जोन-1, प्लेटिनम प्लाजा (अटल पथ), वन-विहार और बोट क्लब पर बनाए गए हैं...