शराब नीति को लेकर उमा भारतीलगातार अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर होकर बोल रहीं है.. बुधवार को उन्होंने ‘मधुशाला में गोशाला’ अभियान की शुरुआत ओरछा से की.. इस दौरान उन्होंने तीखा बयान देते हुए कहा कि मैंने शिवराज सरकार के लिए वोट मांगे बीजेपी विधायक के लिए वोट मांगे..सब एक-एक पत्थर उठाकर मुझे मारो..