#Rohtak #Sonia #VillageBrahmanwas
आयु वर्ग 19 महिला विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही सोनिया वीरवार को अपने घर ब्राह्मणवास पहुंची। हवाई अड्डे से मकडोली टोल पहुंची बेटी का फूल मलाओं से स्वागत किया गया। इसके बाद विजय जुलूस के साथ उसे गांव के मंदिर में आयोजित समारोह स्थल लेकर पहुंचे। ब्राह्मणवास में वीरवार को जश्न का माहौल रहा। विश्व कप जीत कर लौटी अपनी बेटी का ग्रामीणों ने आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया।