कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' श्रीनगर में खत्म हुई। सोमवार को इस पदयात्रा का श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर मैदान में समापन समारोह हुआ। आखिर भारत जोड़ो यात्रा का राहुल गांधी, कांग्रेस और देश के लिए क्या मतलब है? इस पर कौमी आवाज़ के एडिटर इन चीफ जफर आगा ने चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने आगे की चुनौतियों पर भी बात की।
#bharatjodoyatra