Kidney Stone Dissolve कैसे करें | किडनी में पथरी खत्म कैसे करें, Kidney Stone: आज के खान-पान के कारण बहुत से लोगों को कम उम्र में बीमारियां होने लगी है। वहीं किडनी में स्टोन भी आजकल लोगों में देखा जा रहा है। किडनी में स्टोन मिनरल एंड नमक के मेल से होते है। इनका आकार छोटा या बड़ा कैसा भी हो सकती है। कई बार ये छोटे स्टोन हमारे टॉयलेट के जरिए बाहर निकल जाते हैं, लेकिन कई बार इनका आकार बड़ा होने के कारण उन्हें ऑपरेशन के जरिए निकाल ना पड़ता है। चालिए जानते है किडनी में स्टोन होने के लक्षण क्या हैं।
Kidney Stone: Due to today's food and drink, many people have started getting diseases at a young age. At the same time, kidney stones are also being seen in people these days. Stones in the kidney are made of a combination of minerals and salt. Their size can be small or big. Sometimes these small stones come out through our toilet, but sometimes due to their large size, they do not have to be removed through operation. Let us know what are the symptoms of kidney stones.
#kidneystone #kidneymepathri #kidneystoneremedies