#HaryanaRoadwaysBus #RoadAccident #CollidedWithCanter
रोहतक में रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े LPG गैस से भरे कैंटर से टकरा गई। गनीमत यह रही कि LPG गैस से भरे कैंटर में रखे सिलेंडर नहीं फटे और बड़ा हादसा टल गया। इधर, एक्सीडेंट में रोडवेज बस की सवारियों को चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा।