Punjab:Former Sarpanch Village Dahiya Of Batala Shot Dead|बटाला में पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या

Amar Ujala 2023-02-06

Views 46

#FormerSarpanch #VillageDahiya #BatalaShotDead
बटाला के गांव दहिया में रविवार रात करीब 11 बजे एक कार में आए सात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग करके गांव के पूर्व सरपंच स्वर्ण सिंह (55) की हत्या कर दी। स्वर्ण सिंह की छाती में गोली लगी। घायल पूर्व सरपंच ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से जवाबी हमला भी किया। इसके बाद स्वर्ण सिंह को बटाला के सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवाबी फायरिंग से दो हमलावर भी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें बटाला से अमृतसर रेफर कर दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form