#Rewari #CCTVVideo #CarTheft
रेवाड़ी शहर में चोरों ने पॉश इलाके से क्रेटा कार चोरी कर ली। चोरी की वारदात सेक्टर-3 में उस जगह हुई, जहां से पुलिस चौकी महज 50 कदम दूर और हरियाणा सरकार में टूरिजम चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव व नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव का घर कुछ कदम दूरी पर है। वारदात का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर कार चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, ईंट-भट्ठा संचालक रेवाड़ी के सेक्टर-3 निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी क्रेटा कार रात में घर के बाहर खड़ी थी।