CCTV Video Of Luxury Car Theft In Rewari|रेवाड़ी में लग्जरी कार चोरी, BJP नेताओं के घर के पास वारदात

Amar Ujala 2023-02-08

Views 69

#Rewari #CCTVVideo #CarTheft
रेवाड़ी शहर में चोरों ने पॉश इलाके से क्रेटा कार चोरी कर ली। चोरी की वारदात सेक्टर-3 में उस जगह हुई, जहां से पुलिस चौकी महज 50 कदम दूर और हरियाणा सरकार में टूरिजम चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव व नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव का घर कुछ कदम दूरी पर है। वारदात का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर कार चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, ईंट-भट्‌ठा संचालक रेवाड़ी के सेक्टर-3 निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि उनकी क्रेटा कार रात में घर के बाहर खड़ी थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS