#DeraSachaSauda #GurmeetRahim #MereDeshkijawani
दुष्कर्म और हत्या का दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरगुमीत राम रहीम इन दिनों 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आया है। जेल से बाहर आनेके साथ ही राम रहीम एक बार फिर से सुर्खियों में है। पैरोल पर जेल से बाहर आने पर राम रहीम ने एक नया वीडियो गाना 'मेरे देश की जवानी...' लॉन्च किया है। राम रहीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को दो दिन पहले लॉन्च किया है।