PM Narendra Modi Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार लोकसभा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बिना नाम लिए उन पर जमकर निशाना साधा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (droupadi murmu) के अभिभाषण (Parliament Budget Session 2023) पर चर्चा (Adani Group) का जवाब देते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया।उन्होंने इस दौरान जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने के वक्त को भी याद किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में कांग्रेस के पतन को लेकर एक स्टडी हो चुकी है। मुझे भरोसा है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हार्वर्ड ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में स्टडी होनी है, और कांग्रेस को डूबाने वाले लोगों पर भी होनी है। पीएम मोदी के भाषण पर तंज कसते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि PM ने एक भी जवाब नहीं दिया। उनके भाषण से सच्चाई दिखती है। अगर अडानी मित्र (Adani Group Crisis) नहीं है तो उनको PM कहना चाहिए था कि जांच कराएंगे। शैल कंपनी, बेनामी (hindenburg research) पैसा घूम रहा है उस पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा। इससे साफ है कि PM उनकी रक्षा कर रहे हैं।
PM Narendra Modi Lok Sabha Speech, PM Narendra Modi Parliament, Rahul Gandhi Parliament, Gautam Adani, Rahul Gandhi lok sabha, Parliament Budget Session 2023, Adani Group Crisis, Rahul Gandhi Gautam adani, PM Narendra Modi, hindenburg research, Adani Share price, Mallikarjun Kharge, adhir ranjan chowdhury, Turkey Syria Earthquake, asaduddin owaisi, rbi monetary policy, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#PMNarendraModi
#RahulGandhi
#GautamAdani