#budgetsession #Parliament #poetry
संसद के दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान जहां पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप को लेकर जबरदस्त वाकयुद्ध चला। इस दौरान बीच-बीच में हुई शेरो-शायरी ने माहौल को हल्का कर दिया। हालांकि, इस शेरो-शायरी में भी व्यंग्य बाण छुपे हुए थे। लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने डेढ़ घंटे के भाषण के दौरान तीन बार ऐसा किया। जबकि उधर राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने जब सदन में शेर सुनाया तो चुटकी लेते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने भी जवाबी शेर सुना दिया।