एमपी में ये चुनावी साल है कमलनाथ और शिवराज के बीच जुबानी जंग जोरों पर है....खंडवा में कांग्रेस अध्यक्ष को होल्ड पर रखने के कांग्रेस के फैसले पर सीएम शिवराज ने तंज कसा...शिवराज के इस बयान पर बात कमलनाथ भी पलटवार करने से नहीं चूके... उन्होंने कहा कि लोग नाखुश थे इसिलए उन्हें होल्ड पर रखा गया....