मध्यप्रदेश में चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच आरोप—प्रत्यारोप और वार—पलटवार का दौर जारी है... सीएम कैमरे के सामने पूर्व सीएम पर आरोप लगा रहे हैं और पूर्व सीएम ट्वीट के जरिए पलटवार कर रहे हैं...सीएम शिवराज ने गुरुवार को कमलनाथ से बारहवां सवाल पूछा...साथ ही ये भी कहा कि कमलनाथ जी ने सवा साल कमीशन की सरकार चलाई। उनकी सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी, अब फिर आसमान के तारे तोड़कर लाने की बात कर रहे हैं.... उधर कमलनाथ ने भी सवाल के बदले सवाल दाग दिया...इसके साथ ही सीएम शिवराज पर तंज भी कस दिया... कमलनाथ ने ट्वीटर पर लिखा- आपहि बांट, आप तराजू, आपहि बैठा तौलता। शिवराज जी, आप खुद ही घोषणा करते हैं, खुद ही अपनी पीठ थपथपा लेते हैं और खुद ही उस घोषणा को कूड़े में फेंक देते हैं। फिर भी आप जनता के किसी सवाल का जवाब नहीं दे रहे है...