वर्जिनिटी टेस्ट (Virginity Test) को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने एक अहम फैसला सुनाते हुए इसे गैर संवैधानिक (Unconstitutional) करार दिया है...दिल्ली हाई कोर्ट ने सिस्टर अभया हत्या मामले (Sister Abhaya Murder Case) में सिस्टर सेफी की याचिका पर सुनवाई करते हुए वर्जिनिटी टेस्ट को असंवैधानिक बताया है...लेकिन आखिर ये टेस्ट होता क्या है...इस टेस्ट को किन मामलों के लिए किया जाता रहा है...आखिर इस टू फिंगर टेस्ट (Two Finger Test) को करने की जरूरत क्यों पड़ती है...किस मामले में इस बार कोर्ट का ये फैसला सामने आया है...
दिल्ली हाई कोर्ट टू फिंगर टेस्ट, क्या है टू फिंगर टेस्ट, वर्जिनिटी टेस्ट, दिल्ली हाईकोर्ट, केरल नन केस, असंवैधानिक टेस्ट virginity test unconstitutional, two finger test unconstitutional, supreme court verdict on two finger test, sister abhaya murder case, kerala sister sephy, delhi high court verdict on virginity test, virginity test, two finger test, News in Hindi, Hindi News, OneIndia Hindi News, वनइंडिया हिंदी, वन इंडिया हिंदी न्यूज़
#VirginityTest #TwoFingerTest #DelhiHighCourt