देश की संसद में इस समय हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी मामला छाया हुआ है... इसके साथ ही महंगाई, धीमी पड़ी आर्थिक विकास दर, बेरोजगारी और केंद्रीय जांच एजेंसियां के दुरुपयोग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.... विपक्ष को राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव के दौरान जब मौका मिला तो उसने एक एक कर सरकार की कमियां गिना दीं... लेकिन जब पीएम मोदी ने जवाब दिया... तो उन्होंने उल्टे विपक्ष पर ही आरोप लगा दिए... जिस कारण राज्यसभा में जमकर हंगामा मचा...