आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस ऐसी बीमारी है जिसमें रीढ़ की हड्डी एकदम अकड़ जाती है और धीरे धीरे रोगी को सीधे खड़े होने व चलने में दिक्कत होने लगती है। ऐसी स्थिति में जीवन एकदम दुरूह हो जाता है।
लेकिन आयुर्वेद की चिकित्सा से न केवल आप सीधे होकर उम्र भर चल सकते हैं बल्कि आप अपनी बीमारी को भी रोक सकते हैं।
वैद्य प्रदीप बता रहे हैं की कैसे आंक्यलोसिंग स्पॉन्डिलाइटिस में आयुर्वेद आपकी मदद कर सकता है और क्या सिद्धांत है चिकित्सा का।
अधिक जानकारी के लिए आप हमारे संस्थान में आकर परामर्श लें ताकि आपको सही से दिशा निर्देश दिए जा सकें की आपको आयुर्वेद की चिकित्सा से कैसे लाभ मिल सकता है और कैसे आप बीमारी से निजात पा सकते हैं।