शहर के पाल उमरा ब्रिज पर गुरुवार शाम को एक कार चालक ने स्टेयरिंग से नियंत्रण खो दिया। कार तेजी से डिवाइडर से उछल कर दूसरी तरफ जा पहुंची। हादसे में कार ने सामने से आते स्कूटी सवार वृद्ध दंपति को चपेट में ले लिया। इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई है। जबकि पत्नी का अस्पताल म