सूरत. राज्य में जंत्री JANTRI के दाम में बढ़ोतरी को लेकर सूरत के बिल्डरों के बीच इसका विरोध शुरू हो गया है। इस संदर्भ में शुक्रवार को क्रेडाई सूरत ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर सरकार से जंत्री के दाम पर विचार विमर्श कर योग्य निर्णय लेने की गुजराशि की है।