बांका से चला भारत जोड़ो यात्रा के पटना पहुंचते ही कांग्रेसी नेता खुद अपने में ही भीड़ गए। नौबत यहाँ तक पहुंच गई कि वे लोग आपस में ही मारपीट करने लगे। पटना में भारत जोड़ो यात्रा में शुक्रवार को गुरुद्वारे में कांग्रेसियों के बीच मारपीट हुई। एक-दूसरे की गिरेबां पकड़कर जान से मारने की धमकी भी।
#bharatjodoyatra #patna
#congress