#upnews #kanpurdehatpolice #cattlesmugglers
कानपुर देहात मूसानगर थाना क्षेत्र में गौतस्करों की टीम पर देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौतस्करी करने वाले एक गैंग का घेराव कर लिया । जो कई शहरों में गौवंश की तस्करी कर जंगलों में रात के समय उन्हें काटकर उनकी तस्करी किया करते थे। जैसे ही पुलिस हरकत में आई और बदमाशों का घेराव किया तो दूसरी ओर से तस्करों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से भाग रहे बदमाश को मुद्दासर के पैर में गोली लग गई और साहिबे आलम और सफीक नाम के तस्कर भागते हुए पुलिस की गिरफ्त में आ गए वहीं जंगलों में अंधेरे का फायदा उठाकर दो तस्कर भाग निकले ।