#Shahjahanpurnews #upnews #protest
शाहजहांपुर के मोहल्ला मामूड़ी बारादरी में कुआंबारा के स्थान पर कब्जा करने और गंदगी फैलाने के खिलाफ शनिवार को लोगों का गुस्सा भड़क गया। श्री हनुमान आराधना सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन कर एडीएम न्यायिक राशिद अली को ज्ञापन दिया। संगठन से कुआंबारा के स्थान को कब्जा मुक्त कराने की मांग की।