ये बयान मध्यप्रदेश सरकार के PWD मंत्री गोपाल भार्गव का है... उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए विवादितय बयान दे दिया...भार्गव ने कहा कि, कांग्रेसी यहां आएं तो उनसे पूछना कि कितने में बिकोगे? वे सूटकेस भरकर इधर-उधर हो जाते हैं। उन्होंने BJP कार्यकर्ताओं को लेकर कहा कि इतिहास गवाह है हमने लाठियां-गोलियां खाईं, लेकिन कभी अपनी पार्टी नहीं छोड़ी... उधर उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भी पलटवार कर दिया... एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग के चैयरमेन के के मिश्रा ने इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि- धन्यवाद,मप्र के PWD मंत्री गोपाल भार्गव जी,आपने अलीबाबा ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 22 गद्दारों का आधा सच उजागर किया..स्वीकारा कि सूटकेस लेकर बिके थे....