Shimla Fire : राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के समीप मच्छी वाली कोठी क्षेत्र में रविवार सुबह करीब चार बजे एक लकड़ी के तीन मंजिला भवन में आग लग गई। घटना के समय मकान में कोई नहीं था। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि अग्निशमन विभाग और छोटा शिमला से टीम के पहुंचने तक पूरा मकान आग की लपटों में पूरी तरह से घिर गया था...
#shimlanews #fireinhouse #cmhousing