दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीअत-उलमा-ए-हिंद के 34वें आम अधिवेशन में मौलाना अरशद मदनी के बयान पर खासा विवाद खड़ा हो गया. रविवार को सम्मेलन के आखिरी दिन उन्होंने सभी धर्मों के गुरुओं और संतों के समागम सत्र में मनु-आदम और ओम-अल्लाह की आपस में तुलना कर दी.
#delhi #jamiatulemaehind #jain #hinduism #muslim #india #hwnews