जेडीए ने सोमवार को जोन पांच के गंगाराम नगर में जेडीए स्वामित्व की जमीन से अतिक्रमण हटाया। कॉलोनी में 900 वर्गगज जमीन पर आठ वर्ष से अवैध रूप से निर्माण कर रखे थे। अतिक्रमणकारियों ने यहां कमरे व सड़क तक बना ली थी। बाजार में इस जमीन की कीमत नौ करोड़ रुपए बताई गई है।