#ukpsc #ukprotest #unemployed youth #latest
बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष देहरादून जनपद के दोतरोटा गाँव निवासी बॉबी पंवार की रिहाई और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग के लिए जौनसार क्षेत्र के ग्रामीणों ने उत्तरकाशी जनपद की सीमा से लगे बर्निगाड कस्बे में एकत्र हो कर यमोनोत्री हाइवे पर जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया।