रीवा जिले में बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बल्ले से निकली गेंद बीजेपी कार्यकर्ता के सिर में जा लगी। इससे कार्यकर्ता का सिर फूट गया। इसके बाद तुरंत महाराज की गाड़ी से उसे गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी घायल को देखने हॉस्पिटल पहुंचे।