इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की सालाना छूट दी जाती है, जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी है. लेकिन 80सी के अलावा और भी कई ऑप्शन्स है जिनसे आप टैक्स में बचत कर सकते हैं- चलिए वो आपको इस वीडियो में बताते हैं
#incometax #taxsavingtips #80C